Admission

Admission in Year 2025 – 26

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग

क्र. व्यवसाय स्थापना प्रथम पाली द्वितीय पाली योग सीटों की संख्या सत्र 2024-25 में प्रवेशित संख्या सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु उपलब्ध सीटों की संख्या
1 ड्राईवर कम मैकेनिक अगस्त 2005 01 01 02 40   40
2 मैकेनिक मोटर व्हीकल अगस्त 1989 01 01 02 48   24
3 वेल्डर अगस्त 1987 01 01 02 40   40
4 विद्युतकार अगस्त 1987 02 02 04 80   60
5 फिटर अगस्त 1987 02 02 04 80   60
6 डीजल मेकेनिक अगस्त 2004 01 01 02 48   48
7 स्टेनोग्राफी अंग्रेजी अगस्त 1987 01 01 24   24
8 स्टेनोग्राफी हिंदी अगस्त 1987 01 01 24   24
9 कोपा अगस्त 2008 02 02 04 96   96
10 टर्नर अगस्त 2018 01 01 02 40   20
11. आर.ए.सी. अगस्त 2018 01 01 02 48   24
12 ड्राफ्टसमेन मैकेनिकल अगस्त 1987   01 01 24   -24
 
समस्त व्यवसायों में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होती है, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आँनलाईन फार्म माह जून के द्वितीय सप्ताह से आँनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है । आँनलाईन से प्राप्त फार्म की प्रवीण सूची तैयार कर प्रवीणता सूची के आधार पर प्रवेश लिया जाता है।

दिये गये लिंक के माध्यम से आँनलाईन फार्म भरा जाता है,

प्रवेश फार्म भरने हेतु लिंक –https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_onlineapplication/