बाहय परीक्षक पंजीयन की सूचना

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में आगामी माह में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जाना है। जिसमें मैकेनिकल सेक्टर, ऑटोमोबाईल सेक्टर, आई.टी. सेक्टर, इलेक्ट्रीकल सेक्टर के अंतर्गत विभिन्न व्यवसाय-विद्युतकार, फिटर, टर्नर, कोपा, डीजल मैकेनिक, हिन्दी स्टेनों, अंग्रेजी स्टेनों, डी.सी.एम., मोटर मैकेनिक, ड्राफ्ट्समेंन मैकेनिक, रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनर, वेल्डर, हेल्थ सेनेटरी इन्सपेक्टर, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, फायर टेक्नॉलाजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेन्ट आदि व्यवसाय के प्रायोगिक परीक्षा के लिए एम.आई.एस पोर्टल में पंजीयन केवल नोडल कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग के अंतर्गत होने वाले परीक्षाओं हेतु इच्छुक बाहय परीक्षक ऑनलाईन एम.आई.एस. पोर्टल के दिये गये लिंक के माध्यम से दिनांक 15.06.2024 तक पंजीयन किया जा सकता है। पंजीकृत होने के पश्चात् आप अपना भौतिक सत्यापन नोडल कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में करावें। अधिक जानकारी के लिए नोडल कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है।